गढ़वा : सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की टॉपर बीपीडीएवी फरहटिया स्कूल की छात्रा डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा परी प्रियदर्शिनी ने बताया कि वो डॉक्टर बंद कर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए 9 से 10 घंटा निरंतर पढ़ाई करती थी। परी ने अपने इस बेहतर परिणाम का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता मुझे कभी भी किसी बात के लिए दबाव नहीं बनाए और ना ही मुझ किसी भी तरह से किसी चीज के लिए बाध्य किया अपितु वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहते थे।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में भी मुझे बिल्कुल परिवार जैसा ही माहौल मिला मैं बीपीडीएवी में यूकेजी से पढ़ रही हूं और इस दौरान मुझे सभी शिक्षकों का स्नेह निरंतर मिलता रहा, कभी भी किसी भी समय किसी भी शिक्षक से अपने किसी भी शंका का समाधान कर सकती थी सभी शिक्षक सहयोग की भावना रखते हैं।
इस सफलता से गदगद परी के पिता श्री प्रकाश सिन्हा ने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं परी के परिश्रम को देते हुए कहा कि मुझे अपनी बिटिया पर गर्व है। किसी भी अभिभावक के लिए यह क्षण गौरवपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि हम अभिभावकों को बच्चों के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त दबाव नहीं देना चाहिए अपितु मार्गदर्शक मित्र एवं सहायक के रूप में उनका जीवन मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।