भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी टाउनशिप के सीबीएसई द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2020 में एक बार फिर से भवनाथपुर के छात्रों ने इतिहास रचा।
कक्षा दसवीं के परीक्षा में 155 विद्यार्थियों में सभी 155 विद्यार्थी सफल हुए। परीक्षा के 100% परिणाम पर डीएवी भवनाथपुर के प्राचार्य आरके सिन्हा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा विद्यालय के शिक्षक - शिक्षकाओं को भी धन्यवाद दिया। जिनके अथक परिश्रम के कारण विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाई के शिखर को छूता जा रहा है।
अनन्या कुमारी ने 96% लाकर विद्यालय टॉपर बनी जबकि विद्यालय में टॉप टेन में अनन्या कुमारी 96%, अंक लाई है। उसने बताया कि वर्तमान में बोकारो डीपीएस स्कूल में दाखिला लिया है।
परन्तु देश में कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य क्षेत्र में न जाते हुए कोटा राजस्थान से मेडिकल के बाद डॉ बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है।
जबकि मोहित कुमार 95.8, कनिष्का 94.6 साक्षी कुमारी 94.4 .आदित्य पांडे 92.6, गौतम कुमार 92,आदर्श दुबे 91.4, वंदना कुमारी 88.8, प्रयुष प्रांजल 87.4 और लेखपाल यादव 87.4 ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया।