बंशीधर नगर :
:- वॉलीबॉल खेल को लोकप्रिय बनाने व ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से आगामी 19 नवंबर से अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय चितविश्राम के प्रांगण में किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ।
आगामी 19 नवंबर को सुबह 9 बजे तथा फाइनल सह प्रतियोगिता का समापन समारोह 20 नवंबर को 3 बजे दिन में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमें आगामी 18 नवंबर तक पंकज पांडेय के मोबाइल संख्या 9689695054 एवं राहुल पांडेय के मोबाइल संख्या 6203753735 पर संपर्क कर नि:शुल्क इंट्री ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में सिर्फ अनुमंडल स्तरीय टीम ही प्रतिभाग करेंगी।