गढ़वा :
गढ़वा: प्रखंड के दुबे मरहटिया पंचायत के तिवारी मरहटिया और दुबे मरहटिया गांव को जोड़ने वाले मुख्य पथ में चौताहा पुल के पास नाला बन जाने के कारण ग्रामीणों को पंचायत भवन जाने में काफी परेशानी हो रही थी इसे देखते हुए समाजसेवी उपेंद्र तिवारी ने आज चौताहा पुल के पास दो सीमेंट का भव बैठाकर तथा मोरम डलवा कर पथ का मरम्मति कराया ।इस मौके पर ग्रामीण विनय तिवारी, अजय प्रजापति,सूचित विश्वकर्मा, प्रीतम कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह पथ दुबे मरहटिया पंचायत भवन हो जाता है इस रास्ते से गिजना, परिहारा टेनवा जुड़मनिया सहित अनेक गांव के लोग प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं था इस नाले में प्रतिदिन कई लोग गिर जाते थे और हम सभी ने इस बात की जानकारी समाजसेवी उपेंद्र तिवारी को दिया उनके द्वारा रोड का मरम्मत कराया गया लोगों ने बताया कि यहां भव बैठ जाने से काफी सहूलियत होगा जबकि समाजसेवी उपेंद्र तिवारी ने बताया दुबे मरहटिया पंचायत के जनप्रतिनिधि केवल अपना रोटी सेकने में लगे हुए हैं पंचायत में विकास योजना में भारी लूट मचा हुआ है आम जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है उन्होंने बताया कि आज इसकी शुरुआत है हम विभिन्न जगहों को चिन्हित कर वहां जो भी विकास कार्य रुका है उसे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे इस मौके पर सचितानंद तिवारी, जितेंद्र नाम, अजय पासवान,रामप्रवेश चंद्रवंशीज़ सत्येंद्र विश्वकर्मा, संजय प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।