रमकंडा : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रमकंडा पुलिस ने रविवार को पुराना थाना मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगों को पुलिस ने मास्क लगाकर आवश्यक कार्य के लिये ही बाहर निकलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बिना मास्क के सफर करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी गयी।
वहीं निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कारवाई किये जाने की बात कही गयी है। एएसआई मुनेश्वर राम विरोधी ने कहा कि जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुये वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार इस तरह का अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
अभियान मे पुलिसकर्मी जयराम पांडेय सहित जैप आठ के जवान शामिल थे।