रमकंडा : अंचल अधिकारी सह बीडीओ रामजी वर्मा के निर्देश पर रमकंडा मौजा के खाता संख्या 758 के प्लॉट 1307 के 3.63 एकड़ सरकारी भूमि पर विभाग ने अतिक्रमण मुक्ति लेकर उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया है, जिसमें कहा गया है कि उक्त भूमि का क्रय-विक्रय नही किया जा सकता है। वहीं अतिक्रमण किये जाने की स्थिति में कानूनी कारवाई की जायेगी।
जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देश पर सरकारी जमीन को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है। राजस्व कर्मचारी रामरक्षा सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश पर रकसी रोड व सबाने गांव के आईटीआई भवन के पास सरकारी जमीन पर भी बोर्ड लगाया गया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल क्षेत्र के अन्य सरकारी भूमि पर भी बोर्ड लगाया जायेगा।