भंडरिया : भंडरिया बीआरसी कार्यालय प्रांगण में 22 मार्च को विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस जांच शिविर में भुवनेश्वर से आए विशेषज्ञ द्वारा 5 से 18 वर्ष के बच्चों की विभिन्न प्रकार के विकलांगता ,दिव्यांग से संबंधित जांच की जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय से बाहर पोषक क्षेत्र के बच्चे भी इस शिविर में शामिल होकर जांच करा सकते हैं। शिविर में दिव्यांग बच्चे सुनने, समझने, देखने,चलने आदि से संबंधित विकलांगता हो शिविर में आकर जांच कराएं। उन्हें निशुल्क सहायक सामग्री दी जाएगी।
विद्यार्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड लेकर शिविर आने के आह्वान की गई है।
बच्चों को जांच करने के बाद दिव्यांग बच्चों के संबंधित सहायक सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। विकलांग बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की शिविर में आने का आह्वान किया गया है।