बिशुनपुरा : राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा के प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा बिशुनपुरा के तत्वधान में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाष केशरी, जवाहर पासवान, रितेश चौबे, पुलत्स्य शुक्ल, भगत दयानन्द यादव, लक्ष्मण राम ने सम्बोधित किया। इस मिलन समारोह में विभिन्न प्रखंडो से आए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर त्योहार की अग्रिम बधाई दिए
इस मौके पर रितेश चौबे, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य जवाहर पासवान, जिला महामंत्री सन्तोष कुमार, मंडल अध्यक्ष अवध विहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, श्रवण चौरशिय, सांसद प्रतिनिधि पुलत्स्य शुक्ला, राकेश विश्वकर्मा, सुमंत मेहता, संकर चन्द्रवँशी, प्रवीण पांडेय, राजेश सिंह, जितेंद्र दीक्षित, कमलेश मेहता, उदय प्रसाद, इंद्रजीत ठाकुर, अशोक पासवान, शैलेन्द्र पांडेय, रविन्द्र देव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।