खरौंधी : खरौंधी : भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रखंड स्तरीय भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा का गठन किया गया।
खरौंधी प्रखंड के पिछड़ा जाति मोर्चा के अध्यक्ष बैजू प्रसाद गुप्ता को मनोनीत किया गया।बैजू प्रसाद गुप्ता के अध्यक्ष बनने से खरौंधी में भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी।बैजू प्रसाद गुप्ता वर्तमान में खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत के मुखिया भी हैं।इनका क्षेत्र में काफी पकड़ भी है।युवा के साथ साथ सभी वर्गों के लोग इनके साथ है।पिछड़ा जाति मोर्चा के अध्यक्ष बनने पर बैजू प्रसाद गुप्ता ने कहा मैं हमेशा से पिछड़ा वर्ग की लड़ाई लड़ते आया हूँ, आगे भी मैं पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं।
बैजू प्रसाद गुप्ता को खरौंधी प्रखंड के पिछड़ा जाति मोर्चा के अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है।
बधाई देने वाले में रामकृपाल दुबे, उपेंद्र दास, संध्याकर विश्वकर्मा, विनोद चौधरी, अवध मेहता, जितेंद्र यादव, ललित कुमार सिंह, कलामुद्दीन अंसारी, मुकेश कुमार मेहता, राजन पासवान, आदि लोग थे।