गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने गढ़वा नगर परिषद प्रशासन को घेरते हुए कहा की शहर के सभी वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नाली जाम होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घर में प्रवेश कर रहा है। नवनिर्मित नाली भी सफाई नहीं होने के कारण जाम पड़े हुए हैं। यह साफ दर्शाता है कि नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को जन समस्या से कोई लेना-देना नहीं उन्हें बस अपना उल्लू सीधा करने से मतलब है। वार्ड 11 में सहिजना प्राथमिक विद्यालय के पास सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है फिर भी अधिकारी और नगर परिषद के जनप्रतिनिधि अपना नजर फेरे हुए हैं। विगत वर्ष चिनिया रोड में नाली का नवनिर्माण किया गया था, इस निर्माण से लोगों में यह उम्मीद बढ़ी थी कि अब इस क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और बरसात का पानी सीधे नाली से होते हुए दानरो नदी चला जाएगा।
परंतु सफाई नहीं होने की वजह से चिनिया रोड नहर में तब्दील हो गया है और काफी दूर तक पानी सड़क पर बहने की वजह से राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है। यह तो गनीमत है की लॉक डाउन की वजह से स्कूलें बंद है अन्यथा विद्यार्थियों को जूता-मोजा हाथ में उठाकर वहां से आगे जाना पड़ता।
पुरानी बाजार में नाली की सफाई नहीं होने की वजह से सड़क पर ही जलजमाव हो जाता है, ऐसी स्थिति में दुकानदार भाइयों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता। यह बीमारी का घर बन जाता है और ग्राहक दुकानों तक पहुंच नहीं पाते। मदरसा रोड, सोनपुरवा, नगवा सहित सभी शहरी क्षेत्रों की यही स्थिति बनी हुई है।