गढ़वा : विश्व योगा दिवस के अवसर पर आज आदर्श मोदी युवा मंडल नवादोहरी करके के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार करके स्कूल के प्रांगण मे क्लब के सदस्यो के साथ योग किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मोदी युवा मंडल के अनुप कुमार ने किया। स्वयंसेवक प्रदीप कुमार ने कहा कि हम लगातार 15 दिनो से सभी लोग को योगाभ्यास करा रहे हैं। अनुप कुमार ने अपने ग्रामीणों को बताया की योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। मानसिक अवसाद या डिप्रेशन जैसी समस्याओं से निजात पाने का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं है। इस अवसर पर क्लब के सरंक्षक इलायची ठाकुर, चंदन ठाकुर, अजमेर अंसारी, जयप्रकाश ठाकुर रंजीत ठाकुर, आदि सभी लोग उपस्थित थे।