सगमा : पिछले चार दिनों से लगातार हो रही झामाझम बारिश के साथ ही प्रखंड मुख्यालय सगमा के लैंपस में किसानों के बीच धान का बीज वितरण किया गया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीरबल लैंपस में किसानों की सुविधा के लिए धान का बीज बिक्री किया गया। मौके पर लैंपस के अध्यक्ष रमोद प्रसाद ने बताया कि किसानों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गये धान बीज को उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीआरआरएच 2 धान का बीज 1 किलो की बैग में 50 % सब्सिडी की भुगतान पर किसान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसान को आधार कॉर्ड का फोटो कॉपी मोबाइल नम्बर एवं किसान संबंधी परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा दिये गए गाइड लाइन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मौके पर अमीरचंद जायसवाल, सुभाष जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद जायसवाल, खुर्शीद अंसारी, जय राम गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव, देव कुमार यादव समेत कई कृषक मौजूद थे।