केतार : केतार थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर केतार थाना क्षेत्र के बांसडीह खुर्द में फसल में छिपाकर लगाए गए गांजा के पौधे के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 20 खेत से गांजा के पौधा को नष्ट किया गया। साथ ही हिदायत दिया गया की अगले बार से किसी भी व्यक्ति के खेत में गांजा या अन्य मादक पदार्थों की पौधा पाया गया तो सभी लोग पर एफआईआर होगा। इस अभियान में बच्चे लोग भी काफी उत्सुकता दिखाकर गांजे के पौधे को नष्ट करने में सहयोग किए।