सगमा : सोनभद्र जिला के कोन थाना छेत्र के कुड़वा गाँव मे मंगलवार के देर रात्रि में सोनभद्र जिला के कोन थाना छेत्र में कुड़वा नामक स्थान पर हुए भीषण कार दुर्घटना में सगमा प्रखण्ड के बेलिया गाँव के युवक अग्नि चौबे 24 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव के ही मंतोष विश्वकर्मा के यहाँ चालक का काम करता था। घटना के दिन मंतोष विश्वकर्मा का तिलक समारोह था। तिलक समारोह के बाद रात्रि ग्यारह बजे अग्नि अपने साथ गांव निवासी उमेश मिस्र व एक अन्य के साथ किसी काम के सिलसिले में सोनभद्र जाने लगा। इसी क्रम में कोन थान से 10 किलोमीटर पहले आल्टो गाड़ी अनियंत्रित होकर कुड़वा घाटी में पलट गई। इस घटना के बाद गड़ी में पीछे बैठे लोगों ने फोन पर मंतोष विश्वकर्मा के घर वालों को सूचित किया।
इस खबर के सुनते ही मंतोष के परिजनों ने कुड़वा घाटी पहुचकर अग्नि चौबे को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुची कोन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दूधी भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार वालों के चीत्कार से गांव के लोग गम में डूबे हैं जबकि समाचार लिखे जाने मृतक का शव दूधी से घर नहीं आ सका है।