गढ़वा : सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आज सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक छोटू की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू सुबह शौच के लिए अपने घर से रेलवे लाइन की तरफ गया था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जानकारी मिलने के बाद जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो आनन-फानन में छोटू को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।