गढ़वा : झारखंड निषाद विकास संघ की गढवा पलामू जिले के संयुक्त वरिष्ठ पदाधिकारीयो की बैठक केंद्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के आवास पर (अशोक विहार जोबरईया) गढ़वा में हुई। बैठक में सितंबर माह में केंद्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मिटिंग मे लिए गए निर्णय के अनुसार सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों को मांग पत्र सौपने की समीक्षा की गई।
समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि विधानसभा सत्र में हमारे समाज के मुद्दे नहीं उठाया गया, क्योंकि मांग पत्र जब सौंपा गया था, उस समय विधानसभा में प्रश्न को सूचीबद्ध करने की अवधि निकल गया था। पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी को सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं से मिलकर बजट सत्र में सवाल उठाने की मांग को पुनः रखनी चाहिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्रीय पदाधिकारियों से बात करके गढवा एवं पलामू मे निषाद समाज के सभी उपजातियों को एस सी कैटेगरी मे शामिल करने तथा परंपरागत मछुआरों को जल जलाशयों पर अधिकार को लेकर जागरूक एवं संगठित करने के लिए दिसंबर माह मे सेमिनार करनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सेमिनार में ही झारखंड निषाद विकास संघ की गढ़वा जिला कोआर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की जाएगी और प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाकर जिला स्तरीय सम्मेलन के पश्चात जिला कमेटी तथा जिला अध्यक्ष का चुनाव की जाएंगी।
बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पलामू जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी, रमेश चौधरी, आशिष चौधरी, कमलेश चौधरी विश्रामपुर, शिवम चौधरी, मनोज चौधरी, संतोष चौधरी, सुमेर चौधरी, विनोद चौधरी कांडी, शिवकुमार चौधरी, अनिल चौधरी, सुदामा चौधरी बरडीहा, कमलेश चौधरी मझिआंव, अम्बिका चौधरी डंडा उपस्थित थे।