भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के सरईया गांव निवासी बीरबल साह के अधौरा स्थित खलिहान में रखा हुआ पुआल में अचानक आग लगने से तकरीबन 20 हजार रुपये मूल्य के पुआल जलकर राख हो गया।
इस संबंध में किसान बीरबल साह ने बताया कि मेरा खेत अधौरा स्कूल के अगल-बगल स्थित है, वहीं पर 40 क्विंटल धान का पुआल रखा हुआ था, शुक्रवार की दोपहर में गेंहू बुआई करने के लिए खेत की पटवन कर रहे थे, और खेत के बगल में कचरा जलाने के लिये आग जलाये हुए थे, उसमें से निकले चिंगारी से पुआल में आग पकड़ ली। हलांकि ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी, जिससे पूरी पुआल जल गई। उन्होंने बताया कि अब सबसे बड़ी समस्या घर में बंधे दस मवेशियों की है।
इसी पुआल पर मवेशियों के लिये साल भरके चारा की जुगाड़ होता था, लेकिन ईश्वर ने मेरी कमर तोड़कर रख दी।