कांडी : पंचायत में मुखिया विनोद प्रसाद द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत पंचायत के एक दर्जन गरीब व असहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया।
सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत ऐसे लोगों को राशन दिया जाता है जो अत्यंत गरीब व असहाय हों तथा जिनके पास अब तक राशनकार्ड नहीं बनने के कारण जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिलता हो। मुखिया द्वारा 60 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक दर्जन लोगों के बीच 7 क्विंटल 20 किलोग्राम राशन का वितरण किया गया।
बुची कुंवर, सुमित्रा कुंवर, बड़की देवी, एतवरिया देवी, राम सतन मेहता, कौशिल्या देवी, रामजी पाल, रामनाथ साव व सरफुद्दीन हवारी सहित एक दर्जन लोगों को अन्नपूर्णा का लाभ दिया गया।