गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त गढ़वा ने बालू उठाव, निगरानी एवं स्टॉक पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बालू के डंप स्टॉक को बढ़ावा दिया जाए ताकि जिले में बालू की कमी नही हो। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से कहा सभी प्रखंडों में एक-एक स्टॉक बनाया जाए और सबसे पहले जिले में बालू की उपलब्धता पर ध्यान दें उसके उपरांत हीे बाहर भेजने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाए। बालू के उठाव में ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान लाया जाएगा ताकि बालू आसानी से जिले वासियों को उपलब्ध हो सके। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ को निर्देश दिया गया कि डंपयार्ड का रैंडमली इंस्पेक्शन करें।
उन्होंने अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को टीम बनाकर अवैध खनन तथा उसके आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया अवैध खनन तथा उसके आवागमन पर कार्रवाई सटीक एवं सही बनाने हेतु अकेले कार्य नही करें बल्कि थाना प्रभारी का सहयोग लेकर कार्रवाई को सही तरीके से निष्पादन करें।