बंशीधर नगर : भाजपा शहरी मंडल के तत्वाधान में बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9-10 मुहल्ला में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल (फेज टू) का एक वर्ष पूरा होने पर सोशल डिस्टेंस के साथ मोदी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि 'शहरी' अशोक सेठ ने कहा कि मोदी सरकार फेस टू का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है। इस कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये तथा देश हित में कई कार्य किए गए हैं। देश का मस्तक आन बान शान के साथ विदेशों में भी उठा रहा। विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सेठ ने ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलब्धियों को पढ़कर सुनाया। मौके पर वार्ड प्रतिनिधि सुधीर प्रजापति, बूथ अध्यक्ष अनिल दास, छोटू दास, अरविंद, श्रवण दास, सुरेंद्र दास, सोनू कुमार, गोलू दास, सुनील दास, विशाल दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।