गढ़वा : गढ़वा जिला कांग्रेस कार्यालय गढ़वा में सत्यनारायण यादव को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का गढ़वा जिला कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कांग्रेस कमेटी की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी ने कहां की सत्यनारायण यादव को गढ़वा जिला संयोजक बनाए जाने से पंचायती राज संगठन और मजबूत होगी।
उन्होंने पंचायती राज संगठन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी नटराजन और प्रदेश समन्वयक जय शंकर पाठक के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर सत्यनारायण यादव ने कहा कि जो मुझे कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेवारी दिया गया है। उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा पार्टी के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहां की आगामी होने वाली पंचायत चुनाव मैं कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को मजबूती के साथ उम्मीदवार खड़ा कर प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक चुनाव जितवा कर पार्टी के झोली में डालेंगे।
इस मौके पर उपस्थित उमेश त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश चौबे, चुन्नू दुबे, अजीज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व अध्यक्ष बबन सिंह, वकील अख्तर, सुहेल अख्तर, शंभू राम आदि लोग मौजूद थे।