श्री बंशीधर नगर : जिला कृषि परियोजना निदेशक व आत्मा गढ़वा के द्वारा उपलब्ध कराए गए सरसो के बीज का वितरण मंगलवार को कृषि सिंगल विन्डो के कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण लालमोहन यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि किसानों के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है, उन योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के 12 पंचायतों के 139 किसानो के बीच 278 किलो ग्राम सरसो का बीज वितरण किया जा रहा है। किसान इन बीजों को खेतों में बुआई करे और लाभ उठाएं।
मौके पर आत्मा के प्रखंड प्रबंधक दयानंद पांडेय, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश राम, किसान, मित्र सुशील सिंह, मुकेश शुकुल, विपिन सिंह, बंगाली सिंह, अरुण चौबे, हसन अंसारी, सुदेश्वर विश्वकर्मा, किसान मुद्रिका राम, संतोष कुमार, अशोक राम, नागेंद्र सिंह, शारदा पासवान, दया पांडेय, छोटेलाल महतो, सुरेंद्र पांडेय, मुन्ना राम, गोपाल मेहता सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।