रंका : रंका प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान स्तरीय सदस्य शिक्षकों की बैठक प्रखण्ड के प्रशिक्षण भवन में 16 जून को निर्धारित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रंका प्रखण्ड के अंचल सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशांत अम्बर ने बताया 16 जून 2020 को सुबह 11:00 बजे प्रखंड कार्यालय रंका के सभागार में एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया है, जिसमें जन वितरण दुकान के निगरानी के लिए बनी शिक्षकों की बैठक कर वितरण संबंधित जानकारी शिक्षकों को दिया जाएगा। इस बैठक में सभी जन वितरण निगरानी शिक्षक सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है।