गढ़वा : गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोतरे ने आज एक बड़ा व हैरान करने वाला ऐसा फैसला लिया है, जो आमतौर पर पुलिस अधीक्षक नहीं लिया करते हैं।
एसपी श्री खोतरे ने पुलिस केंद्र गढ़वा के परिचारी प्रवर आनंद राज खलको, जो पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन गढ़वा के अध्यक्ष भी हैं, को गोपनीय शाखा के टेलिफोन मैसेंजर के द्वारा पता करने पर 2 दिन से बगैर सूचना के गायब रहने के आरोप में पुलिस केंद्र, गढ़वा के परिचारी प्रवर के पदभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर पुलिस निरीक्षक हरि किशोर मंडल को गढ़वा पुलिस केंद्र का, परिचारी प्रवर के रूप में नियुक्ति कर दिया है।
इस तरह से पुलिस अधीक्षक श्री कांत एस राव खोतरे के इस आदेश को लेकर पुलिस महकमा में इस बात की चर्चा है कि कल पुलिस मेंस एसोसिएशन के साथ पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद राज खलको द्वारा जो एसपी के खिलाफ पत्रकार वार्ता के दौरान बयान दिया गया था, उसी का यह परिणाम है।
कुल मिलाकर कल से ही गढ़वा जिले की इतिहास में पुलिस महकमा में एक नई परंपरा विकसित हो रही है, जिसमें अपने ही पुलिस कप्तान के खिलाफ उनके मातहत अधिकारी से लेकर जवान तक नाराज हैं। नाराजगी की कारण क्या है तथा परदे के पीछे की राजनीति क्या है? यह विचारणीय हो सकता है।
मगर इतना पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि गढ़वा जिले में पिछले 2 दिनों से जो पुलिस महकमा में चल रहा है वह कहीं से भी पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा एवं अनुकूल कार्य संस्कृति नहीं माना जा सकता है।