गढ़वा : गढ़वा जिला वालीबॉल लीग के समापन समारोह का आयोजन भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सार्जेंट मेजर, गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पाठक जी एवं जिला वालीबॉल संघ के सचिव श्री ओमप्रकाश तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के दौरान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण एवं जिला वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करता है।

मुख्य अतिथि श्री संजय पांडे जी ने कहा कि ग्रामीण एवं जिला स्तर पर इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
समापन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम और भी गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण बन गया।