गढ़वा : समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने एक बार फिर अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना का परिचय दिया है। क्लब ने 40 वर्षीय 100% दिव्यांग कविराज ठाकुर, जो कि ग्राम ओबरा, पोस्ट अनराज नावाडीह के निवासी हैं, को ट्राइसाइकिल प्रदान कर उनकी जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास किया।
कविराज ठाकुर, जो तेल मालिश कर अपनी आजीविका चलाते हैं, कहीं भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे थे। उनकी यह समस्या लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के दिव्यांग कैंप चेयरमैन लायन हर्ष अग्रवाल तक पहुंची। जैसे ही उन्हें इस विषय की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत क्लब पदाधिकारियों से चर्चा की और कविराज के लिए ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की।
जब कविराज ठाकुर को ट्राइसाइकिल सौंपी गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्राइसाइकिल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पांडेय, राजेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल एवं आशुतोष अग्रवाल उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही लायंस क्लब की प्राथमिकता है और आगे भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।