गढ़वा : 50 से अधिक अस्थाई संरचनाओं को किया गया ध्वस्त, सामान भी जब्त
गढ़वा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह 8:00 बजे से मझिआंव रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार के निर्देश व मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व अंचल अधिकारी (सीओ) सफी आलम ने किया। मौके पर नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अतिक्रमित संरचनाओं को ध्वस्त करने के साथ ही सड़क पर फैले सामान को जब्त करने की कार्रवाई की।
अभियान की शुरुआत में करीब एक घंटे तक सदर एसडीएम संजय कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
अभियान के दौरान सड़क किनारे बनी बांस-बल्लियों और गुमटियों जैसी अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया। जिन लोगों ने नाली के ऊपर स्थाई संरचनाएं बना ली थीं, उन्हें भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस क्रम में टीम ने यह सुनिश्चित किया कि अनावश्यक नुकसान न हो और लगातार लोगों से आग्रह किया जाता रहा कि वे स्वयं अपना सामान हटा लें।
सड़क पर बेतरतीब फैले मुर्गी पालन के दरबे, वेल्डिंग वर्कशॉप के दरवाजे, गेट और जालियां आदि नगर परिषद ने जब्त कर लिए।
अवैध रूप से लगाए गए कई साइन बोर्ड और होर्डिंग जो आवागमन में बाधक बन रहे थे, उन्हें भी मौके पर ही हटाकर नष्ट कर दिया गया।
अभियान के दौरान दो स्थाई निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया, जिनमें एक ट्रैक्टर शोरूम और एक बीज भंडार द्वारा बनाए गए अतिक्रमण शामिल थे। दोनों ने जानबूझकर नाली पार कर सड़क तक निर्माण कर लिया था।
एसडीएम संजय कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भविष्य में भी नियमित अंतराल पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए और ध्वस्तीकरण व अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले खर्च की वसूली अतिक्रमणकारियों से की जाए। अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर मौके पर ही अर्थदंड लगाया जाए।
एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के पुलिसकर्मी और नगर परिषद के टैक्स दरोगा जिम्मेदार माने जाएंगे। अतिक्रमण की सूचना लिखित रूप से कार्यपालक पदाधिकारी व थाना प्रभारी को दी जानी चाहिए। अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
तीन घंटे से अधिक चले अभियान के दौरान अंचल अधिकारी सफी आलम ने सभी अतिक्रमणकारियों को चेताया कि अगर भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया तो इस बार विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फुटपाथ विक्रेताओं से भी आग्रह किया कि वे सम्मान के साथ व्यापार करें, लेकिन सार्वजनिक आवागमन में बाधा न डालें।
अभियान में अंचल अधिकारी सफी आलम, नगर प्रबंधक ओमकार यादव, टैक्स दरोगा राजकुमार, नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी दल तथा गढ़वा थाने के पुलिस बल के जवान शामिल रहे।