गढ़वा : गढ़वा के राजकीय मध्य विद्यालय मेढ़ना कला में सहायक शिक्षक रविरंजन चौबे सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र चौबे, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह एवं आईसीटी इंस्ट्रक्टर अतुल कुमार पांडे उपस्थित रहे। इसके अलावा, बीआरसी से लेखपाल प्रभाकर सिन्हा, चितंजन कुमार, सीआरपी पवन कुमार गिरि और इसी विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौबे भी शामिल हुए। साथ ही, सीआरसी दरमी नावाडीह के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समारोह में अपने अध्यक्षीय अभिभाषण के दौरान प्रधानाध्यापक जितेंद्र चौबे ने रविरंजन चौबे को एक योग्य एवं कर्मठ शिक्षक बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।