गढ़वा : उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर आज जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। आज के जनता दरबार में लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसे जिला भू - अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार ने एक -एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं को सुना तथा उनके आवेदन को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में जमीन,आवास योजना, बैंक से संबंधित मामले,स्वास्थ्य, वृद्घा पेंशन, राशन, पानी आदि से संबंधित मामलों से लोगों ने अवगत कराया।