गढ़वा : रक्तदान के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी मोहित कुमार चौधरी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। रंका निवासी स्वयंसेवक मोहित ने नवनीत सर्जिकल हॉस्पिटल में भर्ती कबूतरी देवी की जान बचाने के लिए अपनी 8वीं बार रक्तदान किया।
जरूरतमंद की मदद को छोड़ा महाकुंभ स्नान
मोहित ने बताया कि उनका रक्त समूह ओ निगेटिव है, जो दुर्लभ श्रेणी में आता है। जब उन्होंने सुना कि चिनिया थाना क्षेत्र के गोपाल यादव की पत्नी रक्त की कमी से जूझ रही हैं, तो उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। यह सब उस समय हुआ, जब वे महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले थे।
डॉक्टर्स और समाजसेवियों ने की प्रशंसा
गढ़वा के जेनरल हॉस्पिटल के चेयरमैन और मझिआंव चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुलदेव चौधरी ने मोहित के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाने का अवसर अनमोल है। उन्होंने युवाओं और समाजसेवियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
डेंटल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सोनी ने कहा, "रक्तदान सबसे महान कार्य है। इससे बड़ी मानवता की सेवा और कोई नहीं हो सकती।
समारोह में मौजूद लोग
मौके पर समाजसेवी भरदुल चौधरी, प्रदीप कुमार, ब्रह्मदेव वर्मा और हर्षवर्धन सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
मोहित चौधरी का यह प्रेरणादायक कार्य समाज के लिए एक मिसाल है, जो युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करता है।