गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक और जनहितकारी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मोदी सरकार का यह बजट हर वर्ग, जाति, युवा, किसान, और महिलाओं के उत्थान के लिए बनाया गया है।
रितेश चौबे ने कहा कि करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए बारह लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट का प्रावधान किया गया है, जो नौकरीपेशा और व्यवसायियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में युवाओं को बड़ी राहत मिली है।
चौबे ने बताया कि बजट में अनेकों वस्तुओं पर टैक्स घटाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट छोटे स्तर के उद्यमियों और उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए क्रांतिकारी कदम है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। इस मौके पर भाजपा नेता नवीन जायसवाल, बंधु राम, संजय जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।