कॉफ़ी विद एसडीएम : इस सप्ताह किसान होंगे कार्यक्रम के मेहमान
खाद, बीज, केसीसी, धान अधिप्राप्ति आदि को लेकर किसानों से होगा संवाद
इस दौरान कृषि, सहकारिता एवं संबद्ध विभागों के पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद
गढ़वा : प्रशासन-नागरिक संवाद की दिशा में प्रयास के रूप में आरंभ किए गए 1 घंटे के विशेष कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में इस सप्ताह आमंत्रित समूह के रूप में स्थानीय किसान भाग लेंगे।
आगामी बुधवार पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे के बीच प्रस्तावित उक्त 1 घंटे के कार्यक्रम में गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र के ऐसे इच्छुक किसानों को खुले रूप से आमंत्रित किया गया है जो कृषि से जुड़े अपने किसी निजी मामले या सभी किसानों से जुड़े किसी सामूहिक विषय को रखना चाहते हों।
कार्यक्रम के होस्ट अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संबद्ध अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी, जो अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं पहलों के बारे में किसानों को जानकारी देंगे साथ ही किसानों से जुड़ी शंका और शिकायतों का समाधान भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" में समाज के किसी एक वर्ग या समूह को आमंत्रित किए जाने की योजना है, पिछले सप्ताह आरंभ हुए इस कार्यक्रम की पहली कड़ी के रूप में अनुमंडल क्षेत्र के सेवानिवृत्ति शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, उसी क्रम में कार्यक्रम की यह दूसरी कड़ी होगी।