मेराल (गढ़वा) : जमीन विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों की हत्या के लिए मेराल थाना अन्तर्गत पेंदली गांव निवासी गुड्डू अंसारी पिता सुलेमान अंसारी को दो लाख रुपये सुपारी दी गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद मेराल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्डू अंसारी को उसके घर से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से थ्री फिफ्टीन के दो पिस्टल, पांच कारतूस तथा 9400 रुपये बरामद किए गए।
उक्त जानकारी रविवार को अपने वेश्म में पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा सुपारी किलर गुड्डू अंसारी पूर्व में नक्सली, अपहरण, आर्म्स एक्ट, बस डकैती समेत विभिन्न गंभीर आपराधिक गतिविधियों में जेल जा चुका है।
एसपी ने कहा कि जिन दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा है उनका नाम सुरक्षा के ख्याल से अभी गोपनीय रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों की हत्या के लिए गुड्डू अंसारी को सुपारी दी गई थी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गुड्डू अंसारी द्वारा इस मामले के कई जानकारी दी गई है। जिसके आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो, मेराल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।