गढ़वा : बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार कक्ष में शनिवार को अधिगम सहायक सामग्री (टीएलएम) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान प्रशिक्षकों को अधिगम सहायक सामग्री की उपयोगिता, उनको चार्ट और मॉडल में अंतर एवं चार्ट और मॉडल तैयार करने की विधि बताई गई।
मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण में अधिगम सहायक सामग्री का उपयोग करने की आवश्यकता सभी को है, क्योंकि यह सीखने की गति को तीव्र बनाती है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह, कुलसचिव डॉ लल़्लन सिंह ने ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मौके पर प्राध्यापकों में अरविंद तिवारी, जनार्दन शुक्ला, शशिकान्त सिंह यादव, बीएन सिंह तथा एसएन ठाकुर, डॉ आशुतोष कुमार मिश्रा, आनंद कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे।