गढ़वा : गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर सोमवार को करुआ गांव के पास टेंपो पलटने से चालक सहित 6 लोग घायल हो गए। घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के अटोला गांव निवासी नंदकिशोर साव का पुत्र सुरेंद्र साव उसकी पत्नी सविता देवी उसकी पुत्री चंचल कुमारी, जवाहर साव का पुत्र रामरेखा गुप्ता उसकी पत्नी निराशा देवी एवं पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटाड गांव निवासी अखिलेश साव की पत्नी कंचन देवी के नाम शामिल है। सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में चालक सुरेंद्र साव ने बताया कि सभी लोग अपने घर से एक टेंपो पर सवार होकर गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव के नहर चौक के पास अपने रिश्तेदारी के यहां एक तिलक उत्सव में भाग लेने गए हुए थे।
तिलक उत्सव से लौट के दौरान करुआ गांव के पास बोलेरो गाड़ी से साइड लेने के क्रम में उनकी टेंपो और नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
साथ ही में गढ़वा- शाहपुर सड़क में पिनड्रा के समीप आमने-सामने दो मोटरसाइकिल के टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है। उक्त घायल व्यक्ति मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव निवासी अरुण राम बताया जा रहा है।
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि गढ़वा से अपने घर जा रहा था इसी बीच पिंडरा के समीप सामने से आ रहा मोटरसाइकिल उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसपास के सहयोग से उसे उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया है।