सगमा :
आगामी 28 फरवरी को भवनाथपुर में होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर सगमा मण्डल के द्वारा धन संग्रह का कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।
गौरतलब है कि आनेवाले 28 फरवरी को टाउनशिप मैदान भवनाथपुर में विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रताप साही के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह होना निश्चित हुआ है इस क्रम में विधायक भानुप्रताप शाही के निर्देशन में सगमा प्रखण्ड सहित पूरे विधानसभा छेत्र के प्रत्येक गाँव मे बूथ स्तर पर धन संग्रह किया जा रहा है इसे लेकर सगमा प्रखण्ड में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में गाँव में घूमघूम कर स्वेक्षा से मिलने वाले धन संग्रह किया जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पूरे प्रखण्ड छेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर स्वेक्षा पूर्वक मिल रहे चावल गेहूँ के साथ पैसा इकठ्ठा किया जा रहा है सगमा मण्डल के सभी ग्रामीण इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर दान कर रहे है।
इसमें मण्डल से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारी लगे हुए हैं ।
धन संग्रह को लेकर सभी ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी के उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त हो रहा है ।
पूरे मण्डल में कन्या विवाह धन संग्रह का टीम बनाया गया है इसमें हमारे सभी कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि उक्त विवाह में सभी चिन्हित कन्याओं का कन्यादान हमारे लोक प्रिय विधायक भानुप्रताप शाही के द्वारा किया जाएगा ।
विवाह समारोह को आकर्षक बनाने के लिए बाहर से आ रहे मेहमानों के साथ भोजपुरी के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव के द्वरा प्रस्तुति दिया जाएगा ।
इसको लेकर मण्डल के सभी गाँव मे धन संग्रह के साथ साथ विवाह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र के माध्यम से न्योता दिया जा रहा है उक्त धनसंग्रह का कार्यक्रम मण्डल में 20 जनवरी तक अनवरत रूप से चलाया जाएगा ।
इसमें भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यरूप से विधायक प्रतिनिधि राजेस बैठा धर्मजीत यादव बबलू ठाकुर सखिचन्द प्रजापति राजेस जयसवल युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष धनञ्जय यादव राजू गुप्ता राम असीस यादव लालू कुषवाहा संतोसि कुषवाहा रविरंजन यादव धर्मेंद्र यादव निर्जय कुमार रजक दिनेश ठाकुर प्रदीप ठाकुर सुनील पासवान बलराम बैठा उदय राम प्रेमचंद भुइंहार का नाम शामिल है ।