गढ़वा :
मध्य प्रदेश के इन्दौर में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता और 85 वीं कैडेट एवं सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम में इंदौर रवाना हो गई है।
झारखंड राज्य टीम में गढ़वा जिले के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 85 वीं कैडेट एवं सबजुनियर प्रतियोगिता इन्दौर के अभय प्रशाल स्टेडियम में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित है|एसजीएफआई अन्डर 14 के लिए एन टी सी ए आवासीय विद्यालय गढ़वा के हर्षित कुमार पांडेय, अभिजीत यादव और सचिन कुमार का, एसजीएफआई अंडर 19 बालिका वर्ग में गोविंद उच्च विद्यालय के आयुषी कुमारी पाण्डेय,बालक वर्ग में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अमल कुमार ठाकुर का चयन हुआ है जबकि 85 वीं कैडेट एवं सब जूनियर अन्डर 13 बालक वर्ग में एन टी सी ए आवासीय विद्यालय दीपुवां के हर्षित कुमार पांडेय एवं सचिन कुमार ,अनंडर 15 बालिका वर्ग में शांति निवास हाई स्कूल की अंजली कुमारी शामिल है वही टीम का कोच कमलेश कुमार दुबे को बनाया गया है।
नेशनल प्रतियोगिता में चयन पर गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य ,शिक्षक एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।