गढ़वा : गढ़वा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय इकाई की बैठक रविवार को महासंघ के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुई। बैठक में महासंघ की ओर से 22 जनवरी 2019 को सौंपे गए 11 सूत्री मांग पत्र पर विश्वविद्यालय द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने तथा मूल्यांकन कार्य के दौरान ठहराव भत्ता 160 रुपए से घटाकर 135 रुपए किए जाने पर असंतोष जताया गया।
उल्लेखनीय है कि महासंघ की ओर से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को 22 जनवरी 2019 को संबद्ध डिग्री महाविद्यालय से संबंधित समस्या से जुड़ी 11 सूत्री मांग पत्र सौंपी गई थी। साथ ही कई मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव एवं प्रतिकूलपति के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर महासंघ के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने असंतोष जताते हुए एक स्वर से कहा कि विश्वविद्यालय संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के साथ निरंतर सौतेला पूर्ण व्यवहार कर रहा है जो निंदनीय है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ की ओर से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पुनः 6 सूत्री मांग पत्र महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा दिया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित एक्ट 18 (16) तथा 20 के तहत स्थाई संबद्ध कॉलेजों को सीनेट में प्रतिनिधित्व देने समेत पूर्व में दिए गए आश्वासन के आलोक में 11 सूत्री मांग पत्र पूरा किए जाने, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से जो भी परीक्षा संबंधित कार्य संपन्न कराया जाता है उसका तथा ठहराव भत्ता में महंगाई को देखते हुए वृद्धि करने, मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रश्न पत्र चयन जैसे मामले की बकाया राशि का यथाशीघ्र भुगतान कराने, संगठन को सशक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी अस्थायी तथा स्थायी कॉलेजों का विजिटकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया जिसमें महासंघ के संरक्षक तथा एके सिंह कॉलेज जपला के प्राचार्य डा. सूर्यमणि सिंह, बनवारी साहू महाविद्यालय लातेहार के प्राचार्य एवं महासंघ के संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार तिवारी, महासंघ के अध्यक्ष तथा एसपीडी कॉलेज गढ़वा के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष महासंघ के वरीय उपाध्यक्ष प्रो. बीबी सिंह, एमके कॉलेज डंडार कला पांकी के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा महासंघ के महासचिव प्रो. बंशीधर सिंह तथा गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष तथा महासंघ के प्रवक्ता प्रो. मकबूल मंजर को शामिल किया गया।
बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी स्थायी तथा अस्थायी संबद्ध महाविद्यालयों का 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच संघ के द्वारा विजिट कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए महासंघ के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, महासंघ के महासचिव प्रो. बंशीधर सिंह, कोषाध्यक्ष डा. आलोक कुमार पाठक को जिम्मेवारी सौंपी गया जो आवश्यकता अनुसार महासंघ के अधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से 30 जनवरी तक सदस्यता अभियान का कार्य संपन्न करेंगे।