सगमा :
विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल आरएसएस के द्वारा लगातार राम लाल प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हर घर पहुँचाया जा रहा है ।
इस क्रम में सतवेदिन प्रखण्ड के बीरबल गाँव मे इसकी सुरुआत सूर्यमंदिर प्रांगण से किया गया । सोभा यात्रा के शक्ल में सैकडों की संख्या में शामिल लोगों ने सर्व प्रथम निमंत्रण व अक्षत को गांव के डीह बाबा देवी धाम पर जाकर निमंत्रण पत्र के साथ अक्षत को समर्पित किया ।
इसके पश्चात हर घर घर जाकर हर सनातन धर्म के लोगो को दिया गया ।
सोभा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा सभी लोगो से 22 जनवरी को राम लाला प्राण प्रतिष्ठा के दिन गांव में स्थित सभी देव् स्थलों की साफ सफाई करने के साथ हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए प्ररेरित किया गया जबकि उस दिन रात्रि में सभी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने की सलाह दिया जा रहा है जबकि सभी घरों में दीपावली की तरह दिप प्रज्वलित करने के लिए आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर सामिल मुख्य लोगों में आरएसएस के सेवा प्रमुख रामजन्म गुप्ता खण्ड कार्यवाहक चन्द्रमणि यादव बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा प्रखण्ड प्रमुख अजय शाह बजरंगदल सस संयोजक आसिष विष्वकर्मा मनिसंकर विष्वकर्मा कामेस्वर गुप्ता रामोद प्रशाद मानस प्रवक्ता रामेंद्र मिश्रा राम मनोज मिश्रा उदय शाह सिवचन यादव डॉ कृष्ण गुप्ता रामेस्वर कुषवाहा सामिल थे ।।