बंशीधर नगर :
बीआरपी, सीआरपी व बिषय विशेषज्ञ संघ ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया.
सीआरपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीआरसी में नियुक्त अनुसेवक से भी कम मानदेय पर बीआरपी,सीआरपी कार्य कर रहे हैं.विगत पाँच वर्षों में एक रुपया भी मानदेय में वृद्धि नहीं किया गया जो अत्यंत कष्टदायक हैं. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह गढ़वा जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि बीआरपी,सीआरपी शिक्षा विभाग के रीढ़ हैं. बीआरपी,सीआरपी विभाग के सभी कार्यों को समय पर निष्पादित करते है.उन्होंने सरकार से बीआरपी,सीआरपी के मानदेय में वृद्धि करते हुए तत्काल सेवाशर्त नियमावली कैबिनेट से पास कराने की मांग किया है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन सचिव खुशदिल कुमार सिंह ने कहा कि बीआरपी,सीआरपी व बिषय विशेषज्ञ संघ की मांग जायज है.बीआरपी,सीआरपी व बिषय विशेषज्ञ संघो का नैतिक समर्थन करते है.उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बीआरपी,सीआरपी व बिषय विशेषज्ञ संघो के समर्थन में आंदोलन में भी सहयोग किया जायेगा.