बंशीधर नगर :
-प्रखंड के कुम्बाखुर्द पंचायत सचिवालय परिसर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विवेक कुमार ने किया. कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के आगमन पर जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पूजा अर्चना किया.इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार,अंचलाधिकारी सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम व मुखिया विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इसके बाद" धरती कहे पुकार के "विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया .कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए गये योजनाओं के लाभुकों ने किस तरह अपनी समस्याओं का निदान किया, इसकी जानकारी दिया. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया .कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना जैसे कई योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस धनंजय कुमार,बीटीएम विजय यादव, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास स्नेहा सिंह, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी, पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, रोजगार सेवक संजीत कुमार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.