भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें मलेरिया, टीवी, आरबीएसके, कुपोषण, इत्यादि पर चर्चा किया गया।
29 दिसंबर तक चलने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। रेनू वैजयंती खलखो, सीमा कुमारी, सुलेखा कुमारी,वीरेंद्र मिश्रा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौक़े पर डॉ अभिनित विश्वास, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक,अनूप कुमार, अरुण लकड़ा, मनोज पाठक, धर्मजीत राम,वायलेट इक्का, गुप्तेश्वर प्रसाद बीटीटी अनुज कुमार, लालसा कुमारी, राधा रितु कुमारी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।