गढ़वा : पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को गढ़वा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक ने न्यायालय परिसर में कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की अोर जाने वाले दरवाजा, अधिवक्ता संघ भवन से न्यायालय परिसर आनेवाले इंट्री गेट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने ताइद संघ भवन के प्रथम तल्ला एवं सबसे उपरी तल्ले से न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिए। उन्होंने ताइद संघ के एक पदाधिकारी से भवन के उपरी तल्ले पर जानेवाले दरवाजे को बंद कराने के बारे में भी बातचीत की। आईजी ने कहा कि यह न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सभी लोगों से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि वे न्यायालय परिसर की सुरक्षा आडिट के लिए यहां आए हैं। इस दौरान पूरे परिसर का जायजा लिया गया है। इस दौरान न्यायालय परिसर में कई स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। मौके पर एसडीपीओ गढ़वा एके यादव, मेजर ओमप्रकाश दास आदि उपस्थित थे।