खरौंधी :
प्रखंड के चांदनी पंचायत में सोमवार को "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख आभा रानी,बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ सुनील कुमार, मुखिया रामगहन मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया।

जिसमें अंचल, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, पेंशन, कल्याण, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन, बिजली विभाग, बैंक, जेएसएलपीएस, कृषि, श्रम, भूमि सुधार, पेयजल विभाग, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित कई विभाग के अलग अलग स्टॉल लगाए गये थे। जिसमें कुल 1404 आवेदन प्राप्त हुये।
प्रमुख आभा रानी संबोधन करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने प्रखंड के सभी पंचायतो में "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के जन उपयोगी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाते हुए लोगो को उसका लाभ मिल सकें। साथ इस कार्यक्रम में आए समस्याओं का समाधान करना भी है। साथ ही कहा सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना तथा अबुआ आवास है। इसके अलावे ग्रामीणों को मनरेगा योजना, पशुपालन, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, भूमि सुधार, पेयजल, कल्याण, राशन कार्ड, पेंशन, बाल विकास आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील किया है।
बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को गांव के हर व्यक्ति तक पहुचाना है।
साथ ही ग्रामीणों को शिविर में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल से लाभ लेने के लिए आग्रह किया।
"सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास के 925 आवेदन प्राप्त किया गया है। वही 10 जरूरतमंदों के विच कमल का वितरण किया गया। उक्त मौके पर नाजीर संजय सक्सेना,मोजिब खां, उमेश कुमार,मुखिया रामगहन मेहता,पंचायत सेवक केश्वर सिंह,अंचल नाजीर कौशलेश शुक्ला,मयंक कुमार,अजमेरी अंसारी,अवध मेहता,अजय मेहता,मुना यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।