गढ़वा : सनराइज क्लब गम्हरिया के तत्वाधान में गम्हरिया ग्राम के सभी भूमिदाता गण तथा सनराइज क्लब के हमारे सभी सम्मानित संरक्षकगण, सभी पदाधिकारीगण, सभी सक्रिय सदस्यगण की आपसी ताल मेल के आधार पर बहुत दिनों से लटका हुआ देवाड़ीह सुंदरबांध छठ घाट मार्ग का सुचारू रूप से काम आज प्रारंभ किया गया l
जिसमें हमारे सभी भूमिदाता गार्जियन को सनराइज क्लब गम्हरिया की ओर से बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद, जिनके सहयोग से आज हम सभी गम्हरिया वासी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि अब जो सुंदरबांध छठ घाट पर जाने में परेशानी हो रही थी, उस परेशानी से हम सबों को निजात मिल गया है l साथ ही साथ वहां के मुखिया तथा जिला परिषद अध्यक्ष का महत्वपूर्ण सहयोग से उस रास्ता का भी कायाकल्प किया जा सकता है l