मेराल : मेराल के संगबरिया टोला शिव नगर चौक पहाड़तर में शनिवार के रात्रि लक्ष्मी पूजा के अवसर पर यंग स्टार क्लब के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी विशिष्ट अतिथि झामुमो के अनुमंडल उपाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार सिंह उर्फ( बबलू सिंह) प्रभु चौधरी इत्यादि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रमुख दीप माला कुमारी ने लक्ष्मी पूजा एवं दीपावली की अवसर पर उपस्थित लोगो को शुभकामनाएं दिया। साथ ही उन्होंने ने कहां की इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा और त्यौहार का आनंद होता है किसी भी त्यौहार के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति जागरण लोगों को मनोरंजन के अवसर मिलते है।
वहीं बबलू सिंह ने भी उपस्थित लोगो को संबोधन किया। भक्ति जागरण कार्यक्रम में आए कलाकारों ने लोगों को अपने भक्ति गीत प्रस्तुत कर मनोरंजन कराया, लोग भक्ति गीत पर झूमते रहे। इस अवसर पर दुखी चौधरी रमेश चौधरी मानदेव चौधरी मानदेव सिंह गुड्डू राम एवं यंग स्टार क्लब के सभी सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।