मेराल : पाराडाइज पब्लिक स्कूल डडई रोड मेराल के प्रांगण में दीपावली के शुभ अवसर पर शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह रंगोली तीन ग्रुपों में किया गया। इस में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक ढंग से रंगोली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र बनाया गया। स्कूल के निदेशक इंजीनियरिंग इमाम ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र बनाया गया है बच्चों को पढ़ाई के साथ चित्रकला के क्षेत्र में बीच-बीच में सिखाया जाता है और उनके बनाए हुए चित्रकला को देखा जाता है इनके हौसले के लिए स्कूल से पुरस्कृत भी किया जाता है शनिवार को भी बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता में बनाया गया यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में कराया गया और तीनों ग्रुप के बच्चों द्वारा बहुत ही खूबसूरत अंदाज में चित्रकला किया गया तीनों ग्रुपों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार ग्रुप ए में फलक आफरीन नीतू कुमारी पीयूष कुमार, द्वितीय पुरस्कार ग्रुप बी में हसीना खातून राधा कुमारी, तृतीय पुरस्कार ग्रुप सी में सुषमा कुमारी सृष्टि कुमारी जिया भारती को पुरस्कृत किया गया। मेरा हमेशा कोशिश रहता है मेरे स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर करें। इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल लालजी पाल लालजी पाल शिक्षक दीनानाथ चौधरी सरफराज अंसारी सुधीर कुमार प्रिया कुमारी अहमद अंसारी अंचला कुमारी आरती कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।