गढ़वा : सदर प्रखंड के मरहटिया गांव के भुइयां परिवार को राशन कार्ड नहीं बनाने की खबर नूतन टीवी में दिखाए जाने के बाद संज्ञान लेते हुए, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर, आज श्री ठाकुर के विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कंचन साहू, गढ़वा एसडीओ कार्यालय के बड़ा बाबू अमित कुमार, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, गढ़वा अंचल के कर्मचारी नथुनी राम दुबे मरहटिया पंचायत के पहाड़ टोला पर पहुंचे तथा कैंप लगाकर सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे ग्रामीणों की राशन कार्ड की समस्या समेत तमाम दूसरी समस्या को भी सुना।
कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों की दूसरी समस्या को भी हल करने की कार्रवाई शुरू किया गया है, जिसमें राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन से जुड़े मामले शामिल हैं।
कंचन साहू ने बताया कि इस दौरान 87 लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने 38 लोगों का नया राशन कार्ड बनाने तथा 17 ग्रामीणों का विकलांग विधवा वृद्धा पेंशन के आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन पर कर्मचारी नथुनी राम के द्वारा त्वरित निष्पादन किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर वह यहां आए हैं उन्होंने कहा कि गढ़वा एसडीओ के निर्देश पर त्वरित करवाई किया गया तथा एक टीम बनाया गया, जिससे यह काम सफल हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता विधायक नहीं सेवक चुना है और हम सभी का लक्ष्य है, यहां के विधायक का लक्ष्य है कि हर गांव हर टोले तक जरूरतमंदों तक राशन पहुंचे आवास मिले और उन्हें पेंशन मिले तथा अन्य सरकारी सुविधा सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।
उन्होंने नूतन टीवी चैनल को धन्यवाद भी दिया
जबकि गढ़वा एसडीओ के निर्देश पर पहुंचे प्रधान सहायक अमित कुमार ने कहां की जितने भी फॉर्म लिए गए हैं उन्हें तुरंत छोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के डीलर राम शरीफ राम को ग्रामीणों द्वारा मिली कम राशन के शिकायत पर कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत राशन बांटने का आदेश दिया।