बंशीधर नगर (गढ़वा) : पुलिस ने नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाला कफ सिरप व टेबलेट संजय पासवान उर्फ गुड्डू के जंगीपुर किराए के मकान से शुक्रवार की रात बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस ने संजय पासवान उर्फ गुड्डू व साकिर खान उर्फ गोल्डन के खिलाफ अवैध रूप से दवा खरीद बिक्री करने व नव युवकों को नशे की लत में जकड़ने का मामला दर्ज किया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले दवा की खरीद बिक्री करने के खिलाफ संजय पासवान उर्फ गुड्डू व इसका साथी चेचरिया गांव निवासी साकिर खान उर्फ गोल्डन को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि संजय के जंगीपुर स्थित किराए के मकान से 100 एमएल का 43 बोतल मैक्स कफ सिरप व 14 पता यानी 140 टैबलेट अल्प्राक्विल बरामद किया गया है। दोनों दवा नशे के रूप में नवयुवक इस्तेमाल करते हैं। बरामद दवा के संबंध में कागजात मांगे जाने पर संजय ने कागज नहीं दिखाया।
पूछताछ के क्रम में संजय ने बताया कि चेचरिया निवासी अंजार खान के पुत्र साकिर खान उर्फ गोल्डन के साथ मिलकर अवैध रूप से नशे के लिए दवा की खरीद बिक्री करते हैं। बताते चलें कि इन दिनों कफ सिरप व एलोपैथिक टेबलेट के माध्यम से नवयुवक नशा की ओर उन्मुख है। यदि समय रहते इस पर विराम नहीं लगाया गया तो नवयुवक पूरी तरह नशे की गिरफ्त में आ जाएंगे।