गढ़वा :
गढ़वा थाना क्षेत्र के बना मसूरिया गांव निवासी सगीर खां का पुत्र शहबाज खां कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शहबाज खां का दिमागी हालत ठीक नहीं है उसका इलाज दिमाग का चल रहा है मंगलवार को घर में रखे कीटनाशक उठाकर पी गया इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
गढ़वा चिनिया रंका मार्ग पर मझिगवां गांव के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां व पुत्र घायल हो गया घायलों में चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी आदम अंसारी की पत्नी शहिदा बीबी एवं उसका पुत्र अलाहु उद्दीन अंसारी के नाम शामिल है इसमें शहिदा बीवी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में अलाहु उद्दीन अंसारी ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर सुखनदी गांव अपने मौसी के यहां जा रहा था इसी दौरान अचानक बैल को बचाने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल और नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से शहिदा बीवी को सदर अस्पताल लाया गया
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका-बौलिया गांव निवासी उदय राम की पत्नी संगीता देवी को सांप ने डस लिया।
सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि संगीता देवी ने मवेशी को खिलाने के लिए पहले से ही घास काट कर रखा था। मंगलवार की सुबह में उसी घास को उठाकर मवेशी को देने चारा देने जा रही थी। इस दौरान घास में छुपे करैत सांप ने संगीता देवी के गर्दन एवं बायां हाथ में डस लिया। इसकी जानकारी मिलने पर स्वजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल में इलाजरत संगीता देवी की हालत स्थिर बनी हुई है।
गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के लमारी गांव निवासी सत्येंद्र साह की पुत्री मन्ता कुमारी ने मंगलवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया गया कि मन्ता कुमारी को घरेलू कामकाज को लेकर स्वजनों ने डांट-फटकार किया था। इससे गुस्से में आकर उसने कीटनाशक खा लिया।